हैक हुई आईआरसीटीसी की वेबसाइट | IRCTC website hacked, information of lakhs feared stolen

2019-09-20 1

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने वाली वेबसाइट आईआरसीटीसी के हैक होने से तकरीबन एक करोड़ लोगों की निजी जानकारी चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। महाराष्ट्र की साइबर सेल के मुताबिक हैकरों ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर उससे करीब एक करोड़ लोगों के डेटा चुरा लिया है। साइबर सेल ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी है जिसके बाद राज्य सरकार ने रेलवे विभाग को इसकी जानकारी मुहैया कराई है। साइबर सेल ने दावा किया है कि करीब एक करोड़ लोगों के डेटा अब हैकरों के पास हैं और वो इससे मनचाही जानकारी पा सकते हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट हैक होने की खबरों को सिरे से खारिज किया है। हालांकि, यह जरूर कहा गया है कि रेलवे यात्रियों की जानकारी बेचने की शि‍कायत जरूर आई है।